NCB की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पकड़ी पंद्रह हज़ार करोड़ की ड्रग
नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना ने 2500
किलो मेथमफेटामाइन को ज़ब्त करने का दावा किया है.
ये ड्रग शनिवार को केरल के कोच्चि के पास समंदर में पकड़ी गई है. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक़ ज़ब्त की गई ड्रग की बाज़ार में क़ीमत पंद्रह हज़ार करोड़ रुपए तक हो सकती है. इसे अभी तक एनसीबी की सबसे बड़ी ड्रग ज़ब्ती कहा जा रहा है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार भी किया गया है.
एनसीबी का कहना है कि पकड़ी गई ड्रग की मात्रा बढ़ भी
सकती है. ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर एनसीबी ने
भारतीय नौसेना की मदद से ये कार्रवाई की है.
शनिवार को कोच्चि में प्रेसवार्ता के दौरान एनसीबी के डिप्टी डीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि ये ड्रग जिस जहाज़ पर लादकर लाई जा रही थी वो डूब गया है. हालांकि एनसीबी ने जहाज़ से 134 बोरियों में लदी ड्रग को ज़ब्त कर लिया है.
एनसीबी का कहना है कि पाकिस्तान से लाई गई इस ड्रग को भारत, श्रीलंका और मालदीव में बेचा जाना था.