भिंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियारों के जखीरे के साथ तीन दबोचे
भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड के थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण, कय/विकय एवं तरकरी की रोकथाम हेतु शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी मौ इंस्पेक्टर उदयमान सिंह यादव को दिनांक 13 मई 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अमायन मोड के आगे अमायन रोड की पुलिया पर दो सदिग्ध व्यक्ति हथियारों की खरीद फिरोक्त व बेचने की फिराक मे खड़े है जिनके पास हथियार है। उक्त मुखबिर की सूचना के सम्बन्ध मे वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये जिस पर से थाना प्रभारीगण मौ, गोरमी, लहार, गौहद चौराहा एवं सायवर सेल की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान अमायन मोड के आगे अमायन मोड़ की पुलिया पर पहुँचें मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के दो व्यक्ति खड़े दिखें जिनमें एक व्यक्ति के पास पिट्टू बैग था दोनो पुलिस की गाडियों देखकर अपने पास खडी होण्डा साईन मोटरसायकिल बिना नम्बर की ग्रे कलर की पर बैठकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी करके पकड लिया गया तथा पिट्टू बैग खोलकर चैक किया तो बैंग के अन्दर हाथ के बने 315 के 04 देशी कट्टे तथा 08 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के रखे मिलें तथा दोनो व्यक्तियों तलाशी लेने पर उनकी कमर में 02 कट्टे 315 बोर तथा 05 जिन्दा राउण्ड जेब में रखें मिलें, अवैध हथियारों एवं ग्रे कलर की होन्डा साइन मोटरसायकिल को विधिवत जप्त किया जाकर थाना मौ मे अपराध क0 112 / 23 धारा 25 (1) ए. 5.25 ( 1-बी), 3.26 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है।उक्त अपराध के सम्बन्ध में आरोपियों से गहन पूछताछ की गयी तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि हथियारों को बेचने के लिये ग्वालियर जा रहे थे। हमारा एक साथी आने वाला था जिसका हम इन्तजार कर रहे थे जिसको कुछ दिन पहले कुछ हथियार रखने के लिये दिये थे जो वह साथ मे लाने वाला था इसके अलावा मेरे घर पर भी कुछ हथियार रखे हुये हैं आरोपियों द्वारा बताये अनुसार सभी आरोपियों से अलग-अलग स्थानों से 01 फैक्टर्टी मेड बन्दूक 315 बोर की. 01 फैक्टर्टी मेड बन्दूक 12 बोर की, 02 हाथ की बनी बन्दूके 315 बोर की. 01 हाथ की बनी बन्दूक 12 बोर की, 01 हाथ की बनी अधिया 315 बोर की, 01 हाथ की बनी रिवाल्वर, 12 देशी कट्टे हाथ के बने तथा 13 जिन्दा राउण्ड 315 बोर.02 जिन्दा राउण्ड 12 बोर एवं 01 होण्डा साईन गोटर सायकिल ग्रे कलर को विधिवत जप्त किया गया है।
उक्त सम्बन्ध मे आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है आरोपियों पर पूर्व मे भी कई अपराध दर्ज हैं जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
यह अवैध हथियार हुए जप्त…
एक फैक्टर्टी मेड बन्दूक 315 बोर की।
एक फैक्टर्टी मेड बन्दूक 12 बोर की।
दो हाथ की बनी बन्दूके 315 बोर की।
एक हाथ की बनी फैक्टी मेड बन्दूक 12 बोर की।
एक हाथ की बनी रिवाल्वर
एक हाथ की बनी अधिया 315 बोर की
12 देशी कट्टे 315 बोर के।
13 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के।
02 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के |
एक होण्डा साईन मोटर सायकिल
इनकी रही प्रमुख भूमिका
बड़ी संख्या में अवैध हथियार और उन्हें बेचने का प्रयास करने वाले तस्करों को पकड़ने में थाना प्रभारी मौ इंस्पेक्टर उदयभान यादव, थाना प्रभारी गौहद चौराहा इंस्पेक्टर उपेन्द्र छारी, थाना प्रभारी लहार इंस्पेक्टर वरुण तिवारी, थाना प्रभारी गोरमी इंस्पेक्टर बृजेन्द्र सेंगर, सायबर सैल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपेन्द्र सिंह यादव, शिवप्रताप राजावत, अरविन्द्र यादव, अजय यादव, मदन सिंह, एस आई प्रवेन्द्र सिंह, एएसआई सत्यवीर सिंह, सुभाष गौतम, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, राजकुमार, सतेन्द्र यादव, प्रआर मनोज सिंह, हरपाल सिंह, आनन्द दीक्षित, राहुल यादव, यतेन्द्र सिंह राजावत, हरपाल, अजय यादव,सत्यप्रताप, जितेन्द्र सिंह, अचित्र सिंह, जहीर,ओमवीर, अमित पटेल, दीपक यादव, व अंचल जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी ईनाम
भिंड पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने पर कार्यवाही करने वाली टीम को ₹10000 के इनाम की घोषणा भी की है।