भोपाल
चुनावी साल में लग सकता है बिजली का झटका
8 फीसदी तक बढ़ सकता है बिल
सरकार की बजाय कंपनियां तय कर रहीं दाम
बिजली के दाम तय करने का अधिकार बिजली कंपनियों को मिला
इससे पहले हर तिमाही में फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (एफसीए) तय करता था नियामक आयोग
नई व्यवस्था 24 अप्रैल से लागू की गई
अगले महीने के बिल में सरचार्ज 8 फीसदी तक बढ़ सकता है
मार्च के महीने के बिजली बिल में बिजली कंपनियों ने 5 फीसदी सरचार्ज वसूला
बिजली कंपनियों ने मार्च में की थी 1.65 फीसदी की बढ़ोत्तरी