मेमू ट्रेन शुरू होने से पहले लगी रोक
अभी हल ही में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ग्वालियर -भिंड- इटावा मेमू ट्रेन का शुभारंभ हुआ था लेकिन शुरू होने से पहले ही इसे ग्रहण लग गया I
रेल प्रशासन द्वारा यह सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 01887/01888 ग्वालियर इटावा स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 01889/01890 ग्वालियर भिंड स्पेशल मेमू रेक से संचालित करने की योजना को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है| अतः उपरोक्त दोनों ग्वालियर से इटावा एवम् ग्वालियर से भिंड स्पेशल गाड़ियां संचालन पहले की तरह पारंपरिक रेक से ही से किया जा रहा है।