मेहगांव रविंद्र शर्मा की टीम द्वारा जुआ खेलते 07 जुआरी पकड़े गए
जुआरियो के कब्जे व फड़ से 13550 रूपये 01.50 लाख रुपए कीमत के 07 एंड्रॉयड मोबाइल 02 मोटर सायकल 52 ताश पत्तो के एक गड्डी जप्त
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मेहगांव टीआई रमेश शर्मा की टीम ने की शानदार कार्यवाही
ग्राम पनोआ के हार में बड़ी संख्या जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया
इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी ,प्रधान आरक्षक पहलाद सिंह आरक्षक पदम सिंह ,आरक्षक शिवदयाल, आरक्षक मायाराम