वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद रेनू अमित चौधरी ने वोटरों को दिया वादा किया पूरा
भिंड शहर के वार्ड क्रमांक 35 में भारी मतों से विजय पार्षद रेनू अमित चौधरी ने अपने वार्ड में विकास कार्यों को गति देना प्रारंभ कर दिया है। आपको बता दें कि रेनू अमित चौधरी कई वर्षों से वार्ड के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं फिर चाहे वह बिजली की समस्या हो या फिर वार्ड में साफ-सफाई की बात हो पार्षद ना रहते हुए भी रेनू अमित चौधरी ने हमेशा वार्ड वासियों का सहयोग किया है अब जबकि भारी वोटों से जीता कर वार्ड क्रमांक 35 के समस्त वासियों ने उन्हें पार्षद चुना है और जो जिम्मेदारी वार्ड वासियों ने उन्हें एक विश्वास के साथ दी है उसे पूरा करने के लिए रेनू अमित चौधरी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वार्ड वासियों से जो भी वादे उन्होंने किए हैं एक-एक करके वह उनको अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं इसी के चलते आज वार्ड में हनुमान मंदिर के पास लगभग 90 लाख की सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है।
इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि भिंड का विकास ही उनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है फिर चाहे वह शहर की सड़कें हो या फिर भिंड को अन्य मुख्य शहरों से जुड़ने के लिए रेलवे लाइन की बात हो विकास को गति प्रदान करने में यह दोनों ही चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं इसके लिए वे और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमेशा से प्रयासरत है और भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ही है प्रयास रहा है कि कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचे।
देखिए इस मौके पर भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने क्या कहा ?