भिंड थाना देहात पुलिस की कार्रवाई
दो विधि का उल्लंघन करने वाले बालक गिरफ्तार, चोरी गया माल बरामद
थाना प्रभारी देहात प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चालाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड के अभियान के तहत एक दिन पूर्व हुयी चोरी की वारदात का खुलासा किया जाकर दो विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों को गिरफ्तार गया है। थाना क्षेत्र में सम्पत्ति सम्बन्धी आरोपीयों की सघन चैकिंग कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है ।
दिनांक 13.04.23 को फरियादी राजेश गोस्वामी नि० पार्क
मोहल्ला भिण्ड द्वारा थाना देहात पर रिपोर्ट की गयी कि मैं अपने घर से थोडी देर के लिये मोहल्ले में चला गया था इतने ही देर में मेरे घर से मेरा मोबाईल व 500 रूपये कुल मसरूका 12000 रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना प्रभारी निरी सुधीर सिंह कुशवाह के द्वारा तत्काल सूचना को गम्भीरता से लेते हुये वरष्ठि अधिकारियों को अवगत कराकर सन्देहियों की घेराबन्दी हेतु रणनीति तैयार कर टीम बनायी गयी । गठित टीम द्वारा तत्परता
दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये सन्देहियों की पतारसी प्रारम्भ की गयी । दोनों सन्देहियों को पुलिस द्वारा चन्द घण्टों के अन्दर पकड़ लिया गया। सन्देहियों से घटना के सम्बन्ध में बारीकी से गहन पूछताछ की गयी तो कुछ देर तक सन्देही पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन फिर अपने ही बुने हुये विधि जाल में फंस गये और सारा सच उगल दिया। जिसमें एक गिरफ्तार शुदाbका उल्लंघन करने वाला बालक आदतन एवं शातिर किस्म का है जो पूर्व में भी कई गम्भीर वारदातों में पकड़ा जा चुका है।
उक्त दोनों बालकों से चोरी गया मोबाईल व 500 रूपये कुल मसरूका 12000 रूपये जप्त किया जा चुका है। जिनसे अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरी सुधीर सिंह कुशवाह, उनि आलोक तोमर, प्रआर राजेश मदुरिया, नीरज भदौरिया, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, कुलदीप कसौटिया, योगेन्द्र भदौरिया, बृजनन्दन, सन्दीप राजावत, रवि यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।