भिंड मध्य प्रदेश
पुलिस थाना सिटी कोतवाली भिण्ड द्वारा रात्री कोम्बिंग गश्त के दौरान अवैध देशी, अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार श्रीमान शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान कमलेश कुमार अति० पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक शिव सिहं यादव व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
दिनांक 12.04.23 को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर रात्री कोम्बिंग गश्त में वारण्टियो की सघन चैकिंग के दौरान पुरानी बस्ती में एक वारण्टी द्वारा अपने घऱ के सामने हाथ ठैले के नीचे अवैध शराब छुपाकर रखी गयी थीं, वारण्टी की तलाशी के समय संदेह होने पर उसका हाथ ठेला चैक किया गया तो सात पेटी देशी मदिरा प्लेन की एवं 10 क्वाटर अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू की अवैध शराब पायी गयी। जिसे मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। तथा थाना हाजा पर अपराध क्र. 126/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
कार्यवाही मे इनकी रही मुख्य भूमिका – निरीक्षक शिव सिह यादव, उनि0 अतुल भदौरिया, उनि० रवि तोमर, उनि क्रान्ति राजपूत, सउनि० रघुवीर सिंह, प्रआऱ0 597 सतेन्द्र भदौरिया, प्रआऱ0 331 जितेन्द्र यादव, प्रआऱ0 1136 अवधेश चौहान, प्रआर0 461 त्रिवेन्द्र सिंह, आऱ0 221 नारायण सिंह, आऱ0 1373 दीपक राजावत, आऱ0 309 अभिषेक यादव,
आऱ0 176 राहुल राजावत, की सराहनीय भूमिका रही।