इटावा के सैफ़ई पीजीआई में MS 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर ने Sucide letter लिखकर खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास
उत्तर प्रदेश के जिला इटावा के सैफ़ई पीजीआई हॉस्पिटल से आ रही है जहां एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से MS 2nd ईयर की पढाई कर रहे थे डॉक्टर सारस्वत पाण्डेय ने डिप्रेशन के चलते खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर किया खुदकुशी के प्रयास किया है। स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में डॉक्टर को ट्रामा सेंटर के इमेरजेंसी “ICU” ने कराया भर्ती।
पड़ताल करने पर मालूम चला कि MS में अच्छे शहर में एडमिशन न मिलने के चलते इटावा सैफ़ई पीजीआई में MS की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुद को लगाया जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है।
आत्महत्या का प्रयास करने वाले डॉक्टर सारस्वत पांडे इटावा के सैफ़ई पीजीआई के स्वामी विवेकानंद होस्टल के B ब्लॉक की चौथी मंजिल के कमरा नम्बर 403 B में रहते थे।
जैसे ही साथी डॉक्टर्स को मालूम चला उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर डॉक्टर को बाहर निकालाााा एवं तत्काल सैफ़ई ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी विंग ICU में कराया गया भर्ती।
घटना की सूचना मिलने पर सैफ़ई इटावा के DM अवनीश कुमार राय व SSP संजय कुमार वर्मा ने जाना पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे और ICU में भर्ती डाक्टर के बारेेेेेेेे में पूरी जानकारी प्राप्त की।
SSP इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कानपुर निवासी डॉक्टर सारस्वत पाण्डेय MS 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहे थे,,किसी अच्छे शहर में MS में एडमिशन न मिलने पर डिप्रेशन में आये डॉक्टर सारस्वत ने sucide letter लिखकर खुदखुशी करने का प्रयास किया था,जिन्हें क्रिटिकल अवस्था मे सैफ़ई ट्रामा सेंटर के ICU में भर्ती कराया गया है एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम डॉक्टर सारस्वत का ट्रीटमेंट कर रही है सुसाइड लेटर में भी डॉक्टर्स ने डिप्रेशन का जिक्र किया है व किसी को भी सुसाइड का जिम्मेदार न ठहराने की बात भी लिखी है।