अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये का सामान किया बरामद
इस खुलासे के साथ पुलिस को कुल 12 वारदातों के सुराग लगे हाथ
खबर मध्य प्रदेश के भिंड से है जहां पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा बदमाशों की धरपकड तथा चोरी व नकबजनी की वारदातों की पतारसी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये लगातार निर्देशित
किया जाता है।
इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव श्री आर. के. एस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरी0 रविन्द्र शर्मा द्वारा दिनांक 27.03.23 को तकनीकी मदद तथा मुखबिर द्वारा सूचना के आधार परजानकारी मिली कि ग्राम खेडा थाना बिजौली का रहने वाला आरोपी लगातार चोरी तथा नकबजनी की घटनायें क्षेत्र में घटित कर रहा है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी मेहगांव निरी. रविन्द्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम खेडा थाना बिजौली में दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ के उपरांत अन्य दो आरोपियों को कस्बा गोहद से हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, तीनों आरोपियों ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि दिनांक 16.03.23 की रात्रि में कस्बा मेहगांव से उन्होने एक घर से ताला व ने कुन्दी तोडकर सोने चांदी के आभूषण चोरी किये थे जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात
कीमत लगभग 03 लाख रुपये बरामद किये गये तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह है घटनाक्रमः–
दिनांक 17.03.23 को फरियादिया भूरीबाई पत्नी नाथू सिंह नरवरिया निवासी जैन मंदिर के सामने गोरमी रोड मेहगांव ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट कराई कि कोई अज्ञात चोर 16-17.03.23 की रात्रि में उसके घर के ताला तोडकर व कुन्दी काटकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये इस पर थाना मेहगांव में अप० क्र0 57/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना तथा तकनीकी की मदद से 03 आरोपियों को पकड़ा गया विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह पिछले दो तीन साल से एक गिरोह बनाकर चोरियां कर रहे हैं पहले वह आँटो से घूम फिरकर ऐसे मकानों को चिन्हित करते थे जिनके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे ना हों तथा जिन मकानों में चढना आसान हो फिर रात्रि में आँटो से जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते और चोरी में मिला सामान आपस में बांट लेते। इनके द्वारा जून 2022 में थाना सिविल लाईन मुरैना क्षेत्र से एक
दुकान के अंदर से चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ ही गोहद चौराहा, गोहद, ग्वालियर तथा दिल्ली में कुल 12
चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया है। 02 आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पतारसी की जा रही है उक्त सभी
आरोपियों से पूछताछ की जा रही उसमें और भी खुलासा होने की संभावना है।
इस पूरे खुलासे को लेकर भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता की देखिए प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने क्या कहा 👇👇👇👇
जप्तशुदा मशरुका का विवरण:-
1. सोने के जेवरात (चैन 01, हारनुमा चैन 01, अँगूठी 02 )
2. चांदी के जेवरात (करधोनी 02, कमपेटी 01, पायल 04 जोडी, सिक्के 08, बीछिया 06 जोडी, तोडियां 01
जोडी)
3. लोहे के कटर 01 नग,
4. पैंचकस 02 नग,
5. प्लास 01 नग,
6. टामी 02 नग,
7. हथौडा 01 नग,
8. एन्ड्रोईड मोबाईल 03 नग,
9. आँटो तीन पहिया 01 नग
कुल मशरुका 10 लाख रुपये
इस पूरे खुलासे में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उनि हरजेन्द्र सिहं चौहान,
सउनि अशोक तिवारी, सउनि सत्यवीर (सायबर सेल भिण्ड), प्रआर. 230 जितेन्द्र पाराशर, आर. 1133 गौरीशंकर,
आर. 338 दिनेश शर्मा, आर. 1359 अवनेश सिंह चौहान, आर. 1220 अवधेश सिंह, आर. 1087 प्रदीप सिंह, आर.
675 पदम सिंह, आर. 1165 पदम सिंह की मुख्य भूमिका रही।