www.apkiawaaz.com

follow us:

भारत विकास परिषद ने शिक्षकों का किया सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

प्रारंभिक शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान आजीवन सहायक रहता है – डिप्टी कलेक्टर जैन

भारत विकास परिषद की दोनों शाखाओं ने किया संयुक्त 84 शिक्षकों का सम्मान

भिंड, प्रारंभिक शिक्षा के दौरान दिया गया अक्षर ज्ञान अमूल्य होता है वह आजीवन हमें मार्ग प्रशस्त करता है। हमें सदैव अपने गुरुओं के प्रति आदर के भाव के साथ जीवन भर सम्मान करना चाहिए, चाहे वह गुरु प्राथमिक शिक्षा से हो अथवा उच्च शिक्षा से। यह कथन भारत विकास परिषद शाखा भिंड एवं शाखा जागृति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डेप्युटी कलेक्टर पराग जैन ने कही। पूरे भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं हर संभव सहयोग का वचन दिया। उक्त कार्यक्रम स्थानीय रेड रोज इंटरनेशनल विद्यालय में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद सामूहिक तौर पर सदन में वंदे मातरम का गाया हुआ। अतिथि स्वागत के पश्चात शाखा अध्यक्ष डॉ साकार तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरि भुवन सिंह तोमर ने कहा कि शिक्षक देश के विकास के लिए नींव का पत्थर होता है और वह हर हाल में छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत रहता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें और अधिक ऊर्जा के साथ समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत सेंट्रल रीजन के प्रांतीय महासचिव सुधीर अग्रवाल ने प्रांत की कार्य करने की अवधारणा को स्पष्ट किया और दोनों शाखाओं को प्रेरित करते हुए और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इसी क्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा जी ने भी परिषद की परिकल्पना प्रस्तुत की।
शाखा जागृति की संरक्षक डॉ उमा शर्मा ने परिषद के 5 सूत्रों की व्याख्या करते हुए शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

भारत विकास परिषद शाखा भिंड एवं शाखा जागृति द्वारा पूरे वर्ष भर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया था इन्हीं विद्यालयों से चयनित शिक्षकों का आज शिक्षक सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ है इस अवसर पर परिषद द्वारा 84 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं शील और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दोनों शाखा के सचिव धीरज शुक्ला और रत्ना कुशवाह एवं प्रांतीय संयोजक कमलेश सेंथिया, विद्यालय संचालक डॉ डीके शर्मा और प्रमोद शर्मा भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी श्रवण पाठक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया।

इस अवसर पर दोनों शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे। रेड रोज विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजू सिंह ने आभार प्रदर्शन किया एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

Rahul Tiwari
Author: Rahul Tiwari

Leave a Comment

Apki Awaaz हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

भिंड में स्वास्थ्य शिविर ने छीनी सात लोगों के आंखों की रोशनी

मीडिया ने उठाई आवाज़ तब जाकर प्रशासन चेताया   स्वास्थ्य शिविर  को लेकर भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश  भिंड  दरअसल दिनांक 9 दिसंबर सोमवार

भिंड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन जिले भर के सैकड़ो स्कूल संचालक धरना प्रदर्शन में हुए

संभायुक्त और कलेक्टर ने लिया तानसेन समारोह की तैयारी का जायजा

तानसेन संगीत समारोह-2024 शताब्दी समारोह को ध्यान में रखकर उच्च कोटि की व्यवस्थायें करें – संभाग आयुक्त श्री खत्री संभाग आयुक्त ने कलेक्टर के साथ

भिंड के ग्राम जामपुरा में हुआ रामलीला का भव्य समापन

भिंड ग्राम जामपुरा में श्री रामलीला का हुआ भव्य समापन जय श्री राम से गूंजा पूरा गांव,हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब भिण्ड । भिंड के