ग्राम पचेरा में हाकम प्रसाद त्यागी और उनके दो भतीजे की निर्मम हत्या का मामला
भिण्ड, मेहगांव जनपद की ग्राम पंचायत पचेरा निवासी पीडि़त रामवीर त्यागी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि उनके बड़े भाई हाकम प्रसाद त्यागी एवं उनके अन्य दो भतीजे गोलू त्यागी और पिंकू त्यागी की 15 जनवरी 2023 को ग्राम पचेरा के निवासी बंटी उर्फ निशांत त्यागी, नरेन्द्र त्यागी, प्रेमसागर त्यागी, प्रशांत उर्फ भोला एवं अन्य लोगों ने एकराय होकर षडय़ंत्र पूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लगभग दो माह बीत चुके हैं। लेकिन उक्त अपराधियों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है। हत्या के मास्टर माइण्ड आरोपी बंटी उर्फ निशांत त्यागी व नरेन्द्र त्यागी तथा प्रेमशंकर त्यागी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं और आए दिन मुझे एवं मेरे परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीडि़त पक्ष के मुखिया रामवीर त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा दस-दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया है, उसके बावजूद भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही पुलिस द्वारा अपराधियों के आज तक शासन की मंशा अनुरूप आरोपियों के मकान भी नहीं तोड़े गए हैं, जबकि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री का ऐलान है कि हत्या जैसे जघन्य अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा तथा उनके मकानों को तत्काल जमींदोज किया जाएगा। इस मामले में शासन-प्रशासन अभी तक मौन है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त अपराधियों के ऊपर राजनीतिक संरक्षण के चलते आज तक इनके मकान नहीं तोड़े गए हैं और दस दस हजार का इनाम घोषित होने के बावजूद भी अपराधी खुलेआम घूम कर पीडि़त परिवार पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं। यदि अपराधियों को सात दिवस के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया और उनके मकान नहीं तोड़े गए तो पीडि़त परिवार आमरण अनशन करने पर मजबूर होगा तथा आत्महत्या करने के लिए विवश होगा।