- विकास यात्राएं बन रही जन कल्याण का महायज्ञ – डॉ अरविंद सिंह भदौरिया
सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर भदौरिया ने पावई मैया के दर्शन कर विकास यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
विकास यात्रा के माध्यम से डॉक्टर भदौरिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
मिण्ड, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती से भिंड से प्रारंभ किया था इसी यात्रा को दृष्टिकोण रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत प्रमुख धार्मिक स्थल पावई माता मंदिर से पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लेते हुए विकास यात्रा यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से रूबरू होते हुए केंद्र और राज्य सरकार की विकास जन कल्याण योजनाओं को जनसभा के माध्यम से जनता से रूबरू होते हुए बताइए।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरियाने विकास यात्राओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करते जनसमूह को संबोधित करते हुए पावई, विरगंवा, पाली, पिथनपुरा, मैं जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्राएं बन रही है जन कल्याण का महायज्ञ जिसका उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और संत रविदास के गरीब कल्याण के लिए अंत्योदय की विचारधारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है सरकार की योजना के माध्यम से हर गरीब मजदूरों किसानों को लाभ मिले इसके लिए यह यात्राएं आयोजित की जा रही है आप सभी सरकार की योजना का लाभ लेकर विकास की दिशा में आगे बढ़े।उन्होंने कहां की विकास यात्रा के माध्यम से लोगों के लिए सेवा का बड़ा भाव है और यही विचारधारा को लेकर आपकी सरकार आपकी योजनाओं को लेकर यात्रा के माध्यम से हर गरीब मजदूरों किसानों तक पहुंच रही है।
उन्होंने कहां की सरकार पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित ताकि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए इसके यह यक्ष लिए हम सब आगे आकर योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने हमारी सरकार जनहित हितेषी सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है जो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को इस योजना के तहत फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की मतदाताओं से आग्रह किया की अपने ग्राम पंचायत जनपद एवं जिला पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं के बीच पहुंचकर फार्म भरवाए ताकि उन्हें ₹1000 प्रति माह की राशि उनके खाते में पहुंचाई जा सके जिसके लिए हमारे ग्राम पंचायतों के सरपंच और जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका के साथ जन सेवा भाव से कार्य करते हुए योजना का लाभ दिलाने हेतु आगे आकर हमारी मातृशक्ति का मार्गदर्शन करें। विकास यात्राओं में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी श्री नारायण शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रायसिंह नरवरिया, किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष थान सिंह भदौरिया, सरपंच उम्मीद सिंह गुर्जर, भाजयुमो अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह, भदौरिया नागेंद्र सिंह भदौरिया, ग्राम पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री डॉक्टर भदौरिया ने अपने विकास यात्रा के माध्यम से ग्राम पंचायत पवई में 277.77लाख से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें.8.40लाख की लागत से दो नाला निर्माण , एवं 4.62 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य और 14.75 लाख की लागत से तालाब निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
सहकारिता मंत्री डॉक्टर भदौरिया घोड़ी पर बैठ कर निकले ग्रामीणों ने किया स्वागत
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ग्राम पवई में घोड़ी पर बैठ कर निकले और उन्होंने हाथ में विकास का झंडा लेकर बाजे गाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को विकास कार्यो के लिए जागृत किया और वही जगह जगह स्वागत लोगों में भारी सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकासखण्ड अटेर के ग्राम पावई में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।