भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच के पहले उठा बवाल
लेकिन इस बीच होटल में एंट्री करते वक़्त कुछ खिलाड़ियों के
तिलक करवाने से इनकार करने का वीडियो सोशल मीडिया
पर विवाद का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ खिलाड़ी तिलक
लगाने से इनकार करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो के आधार पर कुछ लोग तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद
सिराज और उमरान मलिक को तिलक लगाने से इनकार
करने पर निशाना बना रहे हैं.
लेकिन कुछ लोगों ने उमरान और सिराज की आलोचना का
जवाब दिया है.
उनका कहना है कि विक्रम राठौर जैसे कोचिंग स्टाफ़ के
सदस्यों ने भी तिलक लगवाने से इनकार कर दिया. फिर
उमरान और सिराज को क्यों निशाना बना रहे हैं.
इन लोगों ने विक्रम राठौर और हरिप्रसाद मोहन के भी तिलक
लगाने से इनकार करने की घटना का उदाहरण देते हुए
सिराज और मलिक का समर्थन किया है.
यह वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी
नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो ये
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई सिरीज़ के समय का है या
फिर श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गई सिरीज़ के समय का है।
दरअसल बवाल तब उठा जब सुदर्शन टीवी न्यूज़ चैनल के मालिक श्री सुरेश जी ने एक ट्विट करके विवाद पैदा कर दिया जिसमें उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के टीका न लगाने पर आपत्ति दर्ज की और यह उनके कट्टरवादी सोच को दर्शाता है