भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता सुश्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में
उमा भारती ने ओरछा में शराब की दुकान के आगे खोली गौशाला
एडिटर राहुल तिवारी की रिपोर्ट
वर्तमान मध्यप्रदेश में शराब नीति के विरोध में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती अब खुलकर सामने आ चुकी हैं जिसके तहत उन्होंने एक अभियान की शुरुआत की और उसको नाम दिया है मधुशाला में गौशाला के चलते सुश्री उमा भारती ने ओरछा में ओरछा मंदिर के समीप खुली शराब की दुकान के आगे गौशाला खोल दी। और उनके समर्थकों द्वारा वहां गाये बांध दी गई जिन्हें उमा भारती ने खुद चारा खिलाया। एक प्रश्न के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि कोई भी भारतीय जनता पार्टी का नेता या विधायक आपके पास नहीं आया तो इस पर उन्होंने कहा कि वो भोपाल वन विहार के शेर हैं और मैं ओरछा केे जंगलों की टाइगर हूं, मैंने स्वयं भारतीय जनता पार्टी के विधायकों एवं नेताओं से मेरे पास आने के लिए मना किया है यह अभियान मेरा है इसे में ही हैंडल करूंगी शिवराज सिंह चौहान एवं वीडी शर्मा निश्चित रूप से शराब के विरोधी हैं लेकिन राजस्व कारणों से वे इसका खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मेरा अभियान निरंतर जारी रहेगा।