स्किल इंडिया के बड़ी-बड़ी बातें करने वाली मोदी सरकार के राज में स्किल्ड ट्रेनर को नहीं मिल रहा है कई महीनों से वेतन
वेतन नहीं मिलने पर धरने पर मजबूर यह प्रशिक्षक
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (म.प्र.) से संचालित नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत भिंड जिले के अलग-अलग शासकीय विद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षक के पद पर लगभग 60 प्रशिक्षक कार्यरत है। इन व्यवसायिक प्रशिक्षकों को विगत जुलाई 2022 से आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जबकि इनकी द्वारा पूर्णनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कई बार संबंधित को वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया गया। किन्तु किसी के भी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। विगत जुलाई 2022 से आज दिनांक तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जो की मानवाअधिकारों के खिलाफ है। लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी प्रशिक्षक जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं मानसिक तनाव के साथ – साथ आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी असमर्थ है। एवं सभी व्यावसायिक प्रशिक्षक आर्थिक एवं गहरे मानसिक तनाव में हैं।
इसी क्रम में VTP एवं विभाग को वेतन के संबंध में ई-मेल व फोन के माध्यम से कई बार इन्हें प्रशिक्षकों द्वारा सूचित किया गया। परंतु जब किसी के द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब प्रदान नहीं किया गया और कहीं से भी इनको आशा की किरण नजर नहीं आई जिसके चलते आज जिले भर केेेे सभी प्रशिक्षक अनिश्चित कालीन अवकाश पर जाने हेतु मजबूर हुए । धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि अवकाश के दौरान हम सभी व्यवसायिक प्रशिक्षक विद्यालय एवं कंपनी द्वारा व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित किसी भी कार्य को संपन्न करने में असमर्थ रहेंगे। इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सभी VTP जिन्होंने अपने वोकेशनल ट्रेनर्स का वेतन नहीं दिया है। हमारे इस कदम के लिए जवाबदेह होंगे ।