एडिटर राहुल तिवारी की रिपोर्ट
मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए कमजोर बूथ केंद्रों को मजबूत बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटे कार्यकर्ता : लाल सिंह आर्य
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, माइक्रो मैनेजमेंट के साथ जिले की पांचों सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करें कार्यकर्ता
भिण्ड, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि मिशन 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है इससे पहले हमें विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए भिंड जिले के 1481 बूथ केंद्रों पर हमें अपनी ताकत को मजबूत बनाते हुए सत्ता और संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर चुनावी मेंटेनेंस मजबूत कर हर बूथ को जीतने का लक्ष्य पार्टी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करेंगे। यह बात उन्होंने विद्यावती विद्यालय परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित जिला बैठक में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
बूथ मैनेजमेंट और गरीब कल्याण योजना के साथ जुड़ेंगे पार्टी कार्यकर्ता : सांसद संध्या राय
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव हम लोकसभा का चुनाव समझकर लड़े इससे पहले हमें अपनी हर बूथ को मजबूत करना सत्ता और संगठन की ताकत को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है इनमें से एक भी बूथ हमें हारना नहीं चाहिए जिसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है यदि हम व्यक्ति नहीं विचार भाव से काम करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लाल किले से 5 प्रण का जिक्र करते हुए कहा था कि हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालना चाहिए । भारतीय विरासत पर गौरव की बात कही थी, पार्टी उसी विचारधारा पर आगे बढ़ेगी इस भाव से हमें पार्टी के लिए काम करना है। साथ ही केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचा कर 100 दिन में 205 सीटें प्राप्त कर भाजपा की सरकार बनाने में कार्यकर्ता जुट जाए।
मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र
मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमें जो निर्देशित किया कि सभी कार्यकर्ता एक भाव से एक हिम्मत से एक लक्ष्य से तीन स्तरीय रणनीति पर काम करेंगे जिसमें विरासत, बूथ मैनेजमेंट और गरीब कल्याण योजना भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय विरासत की विचारधारा को गौरवपूर्ण तरीके से प्रचारित करने का लक्ष्य रखा है ताकि लोग गुलामी की मानसिकता से हट सके और नए भारत के निर्माण में जुड़ सकें ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला संगठन के प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवादी है दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल विचारधारा को लेकर स्थापित हुई है समाज की अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य सभी कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यक्रमों को पोलिंग बूथ पर पहुंचाकर अपनी ताकत को मजबूत बनाएं।
आगामी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा में कार्यकर्ता अधिक प्रभावी संख्या में भिंड पहुंचें : देवेंद्र सिंह नरवरिया
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण में कहा कि भिंड जिले के जो 1481 बूथ केंद्रों पर हमें विजय कैसे प्राप्त करना है कैसे पार्टी को जीत दिलाना है इसके लिए हम प्रत्येक ग्राम पंचायत के बूथ केंद्र पर स्थानीय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर यह तय करें कि सबसे कमजोर बूथ केंद्र हमारा रहा है इस पर हमें मजबूत बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुए उसे हम ताकतवर बनाएं और उसको हम जीते हैं और पार्टी की विजय प्राप्त कराने में अपनी अहम भूमिका के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना पीएम कल्याणकारी योजना के लाभार्थियों की योजना की संख्या बढ़ाई जाए यह लाभार्थी ही पार्टी की मुखर आवाज बनेंगे योजना का लाभ कैसे जनता तक पहुंचे इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के अंदर पर रणनीति बनाकर काम करें और ताकि जनता को होने लाभ प्राप्त हो और हमारी आवाज बनकर आत्मनिर्भर बने। हम राजनीति के क्षेत्र में आए हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए सत्ता में बैठनेनहीं आए हैं सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है, सुशासन के जरिए किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते हैं इसके लिए हम काम करते हैं यह भाव हम सबके मन में जागृत होना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया, विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता शिवशंकर समाधिया, अवधेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, श्रीमती कृष्णकांता तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री शैलेंद्र बरुआ, विकास निगम अध्यक्ष रणवीर सिंह जाटव, जिला महामंत्री धर्म सिंह भार्गव, प्रमुख रूप से मंचासीन थे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री धीर सिंह भदौरिया आभार व्यक्त वन खंडेश्वर मंडल अध्यक्ष अमित जैन द्वारा किया गया। राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन जिला कार्यालय प्रभारी आरबी सिंह बघेल एडवोकेट एवं समर्थन जिला महामंत्री धर्म सिंह भार्गव जिला मंत्री उपेंद्र राजौरिया ने किया।
5 फरवरी को रविदास जयंती, 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्राएं जिले के पांचों विधानसभा में आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण भूमिपूजन, 11 फरवरी को एकात्म मानववाद के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में बनाई जाएगी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा संगठनात्मक कार्यक्रमों एक पोलिंग बूथ पर आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।