भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री सुश्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर बैठे धरने पर
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर शराबबंदी अभियान को लेकर मुखर हो गई है। उत्ततर प्रदेश के अयोध्या बायपास निकट के हनुमान मंदिर में उमा ने 31 जनवरी तक डेरा डाल दिया है। उन्होंने कहा कि – अगर ये कांग्रेस की सरकार होती तो हम सब कितने गर्व के साथ बैठे होते, क्योंकी हमने 15 महीने की सरकार में भी विरोध किया था और विरोध मध्यप्रदेश में ही नहीं हमने दिल्ली छत्तीसगढ़ में भी विरोध किया है। मुझे तो विश्वास नहीं होता की राम का नाम लेने वाली हमारी सरकार मंदिर के सामने ही दुकान खोलेगी और मुझे उसके विरोध में बैठना होगा। मेरी प्रदेश केेे मुख्यमंत्री से अपील हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै कि वह जल्दी ही शराब के लिए नई नीति तैयार करें।