भोपाल! बहुप्रतीक्षित आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची एक बार फिर अटक गई है.. इंदौर और भोपाल में नए पुलिस कमिश्नर के नाम पर सहमति नहीं बनने के कारण यह सूची अटक गई है.. इन दोनों नामों पर सहमति बनते ही सूची जारी हो जाएगी! आईपीएस की सूची को लेकर गहन मंत्रणा हो चुकी है.सूची का रुकना और अटकना सिर्फ भोपाल और इंदौर को लेकर था..सूची मे दो स्पेशल डीजी के साथ चंबल से एडीजी राजेश चावला का नाम भी बताया जा रहा है वह भोपाल आ रहे हैं क्योंकि अगले महीने उनकी स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नति हो जाएगी क्योंकि स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ अन्वेष मंगलम 28 फरवरी को रिटायर होने जा रहे हैं! सूत्रों के मुताबिक एडीजी सीआईडी जीपी सिंह को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने जा रही है दूसरी तरफ कुछ माह के लिए श्रीनिवास राव को एडमिन से हटा कर कहीं और पदस्थ किया जा रहा है उनकी जगह एडीजी साइबर सेल योगेश देशमुख को एडमिन की जिम्मेदारी दी जा सकती है.. वहीं गृह मंत्री के ओएसडी अशोक अवस्थी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है सागर आईजी संभवत ग्रामीण भोपाल आईजी बन सकते हैं, सागर के लिए श्री प्रमोद वर्मा या अभय सिंह जी का नाम चल रहा है, जबकि आईजी देहात भोपाल इरशाद वली को चंबल का नया आईजी बनाया जा सकता है हरिनारायणचारी जबलपुर के आईजी बन सकते हैं। एडीजी ग्वालियर श्रीनिवास वर्मा को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है वही मनीष कपूरिया को डीआईजी बालाघाट की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है,, बालाघाट से अनुराग शर्मा को डीआईजी भोपाल ग्रामीण बनाया जा सकता है हैं,ग्वालियर एसपी के लिए श् सिद्धार्थ बहुगुणा या शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल का नाम चल रहा है.. एसपी भोपाल साईं कृष्णा,विजय खत्री, डीसीपी क्राइम अमित सिंह, को नए जिलों की कमान मिल रही है,, देवास एसपी शिवदयाल को दूसरे जिले में भेजा जा रहा सकता है,, डीआईजी रेडियो अमित सिंह,, मोनिका शुक्ला, अवधेश गोस्वामी, फील्ड में डीआईजी पदस्थ किया जा सकता है
भिंड में स्वास्थ्य शिविर ने छीनी सात लोगों के आंखों की रोशनी
मीडिया ने उठाई आवाज़ तब जाकर प्रशासन चेताया स्वास्थ्य शिविर को लेकर भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश भिंड दरअसल दिनांक 9 दिसंबर सोमवार