www.apkiawaaz.com

follow us:

भोपाल और इंदौर कमिश्नर की वजह से अटकी आईपीएस की सूची

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भोपाल! बहुप्रतीक्षित आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची एक बार फिर अटक गई है.. इंदौर और भोपाल में नए पुलिस कमिश्नर के नाम पर सहमति नहीं बनने के कारण यह सूची अटक गई है.. इन दोनों नामों पर सहमति बनते ही सूची जारी हो जाएगी! आईपीएस की सूची को लेकर गहन मंत्रणा हो चुकी है.सूची का रुकना और अटकना सिर्फ भोपाल और इंदौर को लेकर था..सूची मे दो स्पेशल डीजी के साथ चंबल से एडीजी राजेश चावला का नाम भी बताया जा रहा है वह भोपाल आ रहे हैं क्योंकि अगले महीने उनकी स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नति हो जाएगी क्योंकि स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ अन्वेष मंगलम 28 फरवरी को रिटायर होने जा रहे हैं! सूत्रों के मुताबिक एडीजी सीआईडी जीपी सिंह को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने जा रही है दूसरी तरफ कुछ माह के लिए श्रीनिवास राव को एडमिन से हटा कर कहीं और पदस्थ किया जा रहा है उनकी जगह एडीजी साइबर सेल योगेश देशमुख को एडमिन की जिम्मेदारी दी जा सकती है.. वहीं गृह मंत्री के ओएसडी अशोक अवस्थी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है सागर आईजी संभवत ग्रामीण भोपाल आईजी बन सकते हैं, सागर के लिए श्री प्रमोद वर्मा या अभय सिंह जी का नाम चल रहा है, जबकि आईजी देहात भोपाल इरशाद वली को चंबल का नया आईजी बनाया जा सकता है हरिनारायणचारी जबलपुर के आईजी बन सकते हैं। एडीजी ग्वालियर श्रीनिवास वर्मा को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है वही मनीष कपूरिया को डीआईजी बालाघाट की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है,, बालाघाट से अनुराग शर्मा को डीआईजी भोपाल ग्रामीण बनाया जा सकता है हैं,ग्वालियर एसपी के लिए श् सिद्धार्थ बहुगुणा या शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल का नाम चल रहा है.. एसपी भोपाल साईं कृष्णा,विजय खत्री, डीसीपी क्राइम अमित सिंह, को नए जिलों की कमान मिल रही है,, देवास एसपी शिवदयाल को दूसरे जिले में भेजा जा रहा सकता है,, डीआईजी रेडियो अमित सिंह,, मोनिका शुक्ला, अवधेश गोस्वामी, फील्ड में डीआईजी पदस्थ किया जा सकता है

Rahul Tiwari
Author: Rahul Tiwari

Leave a Comment

Apki Awaaz हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

भिंड में स्वास्थ्य शिविर ने छीनी सात लोगों के आंखों की रोशनी

मीडिया ने उठाई आवाज़ तब जाकर प्रशासन चेताया   स्वास्थ्य शिविर  को लेकर भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश  भिंड  दरअसल दिनांक 9 दिसंबर सोमवार

भिंड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन जिले भर के सैकड़ो स्कूल संचालक धरना प्रदर्शन में हुए

संभायुक्त और कलेक्टर ने लिया तानसेन समारोह की तैयारी का जायजा

तानसेन संगीत समारोह-2024 शताब्दी समारोह को ध्यान में रखकर उच्च कोटि की व्यवस्थायें करें – संभाग आयुक्त श्री खत्री संभाग आयुक्त ने कलेक्टर के साथ

भिंड के ग्राम जामपुरा में हुआ रामलीला का भव्य समापन

भिंड ग्राम जामपुरा में श्री रामलीला का हुआ भव्य समापन जय श्री राम से गूंजा पूरा गांव,हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब भिण्ड । भिंड के