भारत की युवा धर्मगुरु ने विदेश में फहराया सनातन का परचम
दिनांक 27/01/2023 दिन शुक्रवार का दिन भारतीय संत परंपरा के लिए विशेष था क्योंकि भारत की ऋषि परम्परा जिसमे भक्ति और शक्ति का समन्वय करता हुआ हमारा सनातन धर्म आज विश्व के हर कोने कोने में फैल रहा है ,इस धर्म की ध्वजा को एक गांव से शहर,शहर से देश ,देश से विदेश ले जाने में शतत प्रयास एवम प्रयोजन रहा ऐसी पंडित गौरांगी गौरी जी है जिन्हें ‘ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूरोप ‘ ने उनके कार्य पद्धति एवम धर्म के प्रति श्रद्धा समर्पण की भावना देख करके हिंदू स्कॉलर नाम के साथ अवार्ड से सम्मानित किया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के पीस एंबेसेडर एवम् इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर – लंदन ,इंडिया के संस्थापक सनातन धर्म भूषण श्री राजराजेश्वर गुरुजी के हाथों से सम्मानित किया गया। एमस्टर्डम की धरती एवम पार्लियामेंट के स्थान पर मेयर की पर्सनल सेक्रेटरी फिगन की उपस्थिति रही ,लॉर्ड शिवा हिंदू टेंपल के अध्यक्ष पंडित अवि शर्मा जी के सहयोग एवम साथ से ये सेरेमनी सम्पन्न हुई ।
पंडित गौरांगी गौरी जी अपने श्रीरामकथा के माध्यम से एमस्टर्डम की धरती पर शांति का संदेश दिया ।
हमे गर्व है की भारत की एक बेटी विदेश में जाकर के भारत देश की ध्वजा एवम धर्म की ध्वजा लहरा रही है ,ये अत्यंत ही गर्व की बात है ।।