राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया।
अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन में हर साल देश-विदेश से लोग फूलों की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं। देश के आजादी के 75 साल के मौके पर भारत के राष्ट्रपति भवन के सभी बगीचों को ‘अमृत उद्यान’ कहा जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के अमृतकाल में गुलामी की मानसिकता को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए सभी बीजेपी नेताओं ने मोदी सरकार को हार्दिक आभार एवं बधाई दी है।