मध्यप्रदेश में अब प्रत्येक महिला को मिलेंगे 1000 रुपये
नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश की नर्मदा पुरम में प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है के तहत मध्यप्रदेश में अब हर महिला को सरकार द्वारा एक हजार रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे। सरकार द्वारा इसके लिए एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसकी घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती हीरो गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की गई। अब लाडली लक्ष्मी योजना के बाद मध्य प्रदेश सरकार यहां की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लागू करेगी। इसके तहत बिना किसी जाति और धर्म के बंधन के निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
नर्मदा जयंती एवं गौरव दिवस के कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर शनिवार को नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तरह नर्मदापुरम में नर्मदा कॉरिडोर बनाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजन-अर्चन के बाद महाआरती भी की।