लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी दुर्घटना सामने आई है। वजीर हसनगंज रोड पर एक 5 फ्लोर की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है। जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके सही इलाज की व्यवस्था करें। सीएम ने ये भी कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर जाकर राहत कार्य करें। इसके साथ ही कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना को सीएम योगी ने संज्ञान में लिया है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
फ्लाईओवर से अचानक बरसने लगे नोट तो लूटने के लिए टूट पड़े लोग, VIDEO आया सामने, जानें पूरा मामला