www.apkiawaaz.com

follow us:

चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल, डूबी 93% दौलत बेचने पड़ रहे हैं कार बंगले और यॉट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल- India TV Hindi
Photo:FILE चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल

भयंकर आर्थिक हालात से गुजर रहे चीन में अरब​पति कारोबारियों के भी दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। अलीबाबा के संचालक जैक मा के बुरे दिन तो चल ही रहे थे, अब उनकी कतार में एक और अरबपति कारोबारी जुड़ गए हैं। अरबपति से कंगाल हुए कारोबारी का नाम हुई का यान (Hui Ka Yan) है। यान बीते साल डिफॉल्ट हुई रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांड Evergrande के चेयरमैन हैं। चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी कोरोना के बाद से ही मुश्किलें झेल रही है। चीन में एवरग्रांड के डूबने से वहां की अर्थव्यवस्था की चूलें हिल गई थीं। 

अरबपति कारोबारियों का लेखाजोखा रखने वाले ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स से पता चला है कि एवरग्रांड के चेयरमेन हुई का यान की संपत्ति में 93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इंडेक्स के अनुसार, हुइ का यान की संपत्ति 5 साल में 39 अरब डॉलर यानी 3.12 लाख करोड़ रुपये घट गई। 2017 में हुइ का यान की नेटवर्थ लगभग 42 अरब डॉलर थी, जो अब महज 3 अरब डॉलर रह गई है। एवरग्रांड अभी भी 300 अरब डॉलर के कर्ज में है। एक समय एवरग्रांड चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी थी,अब ये सबसे अधिक कर्ज में डूबी कंपनी है। 

मकान से लेकर कारों की नीलामी 

हुई का यान एक समय में चीन के सबसे अमीर शख्सों में से एक थे, उनके पास महंगी कारें, यॉट, जहाज और आलीशान बंगले थे। लेकिन मंदारिन में जू जियायिन Xu Jiayin के नाम से प्रसिद्ध यान इस समय अपनी निजी संपत्तियां बेचने केा भी मजबूर है। कंपनी पर चढ़े 300 अरब का कर्ज उतारने के लिए उन्हें बंगले और प्राइवेट जेट्स तक बेचने पड़े हैं। लेकिन अभी भी उधारी जस की तस है। 

2021 में डिफॉल्ट हुई थी कंपनी 

2021 का साल चीन में झंझावात वाला रहा। इसी साल में चीन में रियल एस्टेट कारोबार के ढहने की शुरुआत हुई। निवेशकों का पैसा चुकाने में नाकाम रहने के बाद दिसंबर 2021 में एवरग्रांड ने डॉलर बॉन्ड्स को डिफॉल्ट कर दिया। एवरग्रांड में 2,00,000 कर्मचारी काम करते हैं। 2020 में कंपनी की सेल्स 100 अरब डॉलर से ज्यादा रही थी। 280 शहरों में उसके 1,300 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं।

जैक मा पर भी भारी पड़ा 2021

2020 में कोरोना की शुरुआत के साथ ही चीन के दिग्गज कारोबारी जैक मा का भी बुरा वक्त शुरू हो गया था। सरकार विरोधी बयान देने के बाद अचानक जैक मा वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आ गए। 2020 में एंट ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आने वाला था। लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद करीब 2 साल जैक मा अंडरग्राउंड रहे। हाल ही में उन्हें एंट ग्रुप से भी बाहर कर दिया गया है। 

Latest Business News

Source link

Rahul Tiwari
Author: Rahul Tiwari

Leave a Comment

Apki Awaaz हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

भिंड में स्वास्थ्य शिविर ने छीनी सात लोगों के आंखों की रोशनी

मीडिया ने उठाई आवाज़ तब जाकर प्रशासन चेताया   स्वास्थ्य शिविर  को लेकर भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश  भिंड  दरअसल दिनांक 9 दिसंबर सोमवार

भिंड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन जिले भर के सैकड़ो स्कूल संचालक धरना प्रदर्शन में हुए

संभायुक्त और कलेक्टर ने लिया तानसेन समारोह की तैयारी का जायजा

तानसेन संगीत समारोह-2024 शताब्दी समारोह को ध्यान में रखकर उच्च कोटि की व्यवस्थायें करें – संभाग आयुक्त श्री खत्री संभाग आयुक्त ने कलेक्टर के साथ

भिंड के ग्राम जामपुरा में हुआ रामलीला का भव्य समापन

भिंड ग्राम जामपुरा में श्री रामलीला का हुआ भव्य समापन जय श्री राम से गूंजा पूरा गांव,हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब भिण्ड । भिंड के