भिंड,
एक तरफ जहां तापमान अपने शबाब पर है वहीं दूसरी तरफ शहर में बिजली समस्या दिन पर दिन बढ़ रही है, आपको बता दें कि 2 दिन पहले भिंड शहर के इटावा रोड स्थित रामकृष्ण नगर के रहवासियों ने कॉलोनी की बिजली समस्या को लेकर बिजली घर का घेराव किया था। इसके चलते आज बिजली विभाग के आला अधिकारी भिंड के इटावा रोड स्थित रामकृष्ण नगर कॉलोनी में पहुंचे और वहां पर बिजली समस्या का जायजा लिया, कॉलोनी वासियों ने बिजली विभाग के डी ई उपाध्याय से कहा कि यहां पर बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है एवं ओवरलोड के कारण बिजली की केबिले जलकर गिर जाती है जिससे आए दिन हमें बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए डी ई उपाध्याय ने पूरी कॉलोनी का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया व अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि मोहल्ले में स्थित सरकारी छात्रावास के पास एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जो की उपयोग में नहीं है इसी ट्रांसफार्मर को सप्लाई देते हुए मोहल्ले वासियों के लिए चालू किया जाए ताकि कॉलोनी का लोड दो भागों में बट सके और कॉलोनी में बिजली समस्या का स्थाई समाधान हो सके। मौके पर ही डी ई उपाध्याय ने प्राइवेट बिजली ठेकेदार संजय शर्मा को बुलाकर आदेशित किया एवं दो-तीन दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। मौके पर ही बिजली विभाग के अन्य अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे उनको भी कहा गया कि वे अपने सुपरविजन में इस कार्य को तत्काल पूर्ण कराये।
मौके पर वार्ड 35 के पार्षद अमित चौधरी, पूर्व पार्षद राजेंद्र बैस सहित समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। कॉलोनी के सभी वासियो ने डी ई उपाध्याय को धन्यवाद प्रेषित किया।