वैसे तो भिंड नगर पालिका में कई पार्षद जनता ने चुनकर भेजे हैं लेकिन भिंड के वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद अमित चौधरी की बात ही कुछ और है। नगर पालिका के चुनाव की बात करें तो नगर पालिका चुनाव में भिंड नगर पालिका के वार्ड 35 से प्रत्याशी अमित चौधरी को जब भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वार्ड वासियों के कहने पर ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अपनी साफ सुथरी छवि और दिन-रात वार्ड वासियों की सहायता के लिए तत्परता के चलते वार्ड वासियों ने भारी मतों से जिताकर अमित चौधरी को नगर पालिका भेजा।
आजकल गर्मी का माहौल है तापमान अपने चरम पर है ऐसे में यदि बिजली गुल हो जाए तो फिर त्राहि त्राहि मचना स्वाभाविक है। वार्ड क्रमांक 35 का सेवानगर इलाका अक्सर बिजली समस्या से जूझता रहा है, भीषण गर्मी में सेवा नगर का ट्रांसफर ख़राब हो गया तो वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद अमित चौधरी ने ततपरता दिखाते हुए तुरंत बिजली विभाग के डी ई श्री उपाध्याय से संपर्क किया दी उपाध्याय ने वार्ड वासियों की समस्या एवं पार्षद अमित चौधरी के सेवा भाव को देखते हुए तुरंत नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। ऐसे में बिजली विभाग के डी ई उपाध्याय भी धन्यवाद के पात्र हैं क्यूंकि ऐसे समय में जब भीषण गर्मी पड़ रही है और नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने की बात तो दूर की कुड़ी नजर आती है ऐसे में तुरंत नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर अमित चौधरी ने अपनी बेहतर कार्य शैली को दिखाया है। वही वार्ड वासियों ने भी हमें चौधरी की तारीफ की है।वा
वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद अमित चौधरी ने कहा कि वह हमेशा से ही वार्ड वासियों की समस्याओं के लिए लड़ते रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के आगे भी लड़ते रहेंगे।