परचूनी और इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर आ रहा ट्रक पलटा
मौके पर तत्परता से पहुंची लहार पुलिस सामान को कराया सुरक्षित
घायल ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल
ख़बर भिंड जिले से है जहाँ वाहन क्रमांक MP 07GA 3709 ट्रक जय भोले ट्रांसपोर्ट ग्वालियर से समान भरकर आ रहा था, लहार में अलसुबह ड्राइवर की नींद लगने से लहार मिहोना रोड वनखंडेस्वर मंदिर के पास ट्रक पलटा जिससे ट्रक में भरा इलेक्ट्रॉनिक सामान चारो ओर बिखर गया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा द्वारा उप निरीक्षक सुरेशदत मिश्रा आर श्याम गुर्जर, लाखन सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा सामान को मालिक आने तक सुरक्षित रखा गया ।
आपको बता दे कि यदि लहार टी आई रविंद्र शर्मा समय पर बल नहीं पंहुचाते तो संभावना थी कि आस पास के असामाजिक तत्व उक्त सामान को लूट कर ले जाते।
निश्चित रूप से लहार टी आई रविंद्र शर्मा की यह त्वरित कार्यवाही तारीफ के काबिल है।