लोकसभा निर्वाचन-2024
कलेक्टर ने चुनाव आचरण संहिता का पालन कर अपना लायसेंसी शस्त्र जमा किया
कलेक्टर ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारी नागरिकों से अपने शस्त्र संबंधित थाने में 12 अप्रैल से पहले जमा कराने अपील की
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए आम जनता को आदर्श नागरिक होने का संदेश देते हुए स्वयं कोतवाली भिण्ड पहुंचकर अपना लायसेंसी शस्त्र जमा किया।
उन्होंने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारी नागरिकों से अपील कर कहा है कि सभी शस्त्र लायसेंसधारी नागरिक अपने-अपने शस्त्र संबंधित थाने में 12 अप्रैल से पहले जमा करा दें।
कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी प्रकार के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से 06 जून 2024 तक निलंबित कर दिए हैं।
समस्त आर्म्स लायसेंसी शस्त्र धारक संबंधित थानों के साथ-साथ वैध आर्म्स डीलर की सेफ कस्टडी में अपने लायसेंसी शस्त्र जमा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समस्त आर्म्स लायसेंस जो राज्य एवं जिलों से जारी होकर इस जिले में दर्ज /नवीनीकरण नहीं कराए गये हैं, वे सभी लायसेंसी शस्त्र को संबंधित थानों/ वैध आर्म्स डीलर की सेफ कस्टडी में तत्काल जमा कराकर लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न कराने में सहयोग करें।