भिंड : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन सुनील लखेरे क्लासेज,पवन शर्मा क्लासेज,ग्राम पंचायत कमई एवं ग्राम पंचायत निवारी पर हुआ।इन युवा चौपाल का आयोजन युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि युवा मोर्चा हर ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के सभी वार्डो में युवा चौपाल का आयोजन कर रही है।लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका सबसे अहम होगी। इन्हीं सब के सहयोग से एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
इन युवा चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में दुनिया के देशों के साथ भारत के रिश्तों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. भारत कई मामलों में आज दुनिया के देशों की अगुवाई कर रहा है. मोदी सरकार की सशक्त विदेश नीति का ही नतीजा है कि दुनिया के कई देश बहुत सारे क्षेत्रों में भारत की अगुवाई को स्वीकार कर रहे हैं। आज भारत दुनिया की टॉप 5 इकॉनामी में आया है. इसके पीछे भारत के युवाओं की ताकत है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टीपू भदौरिया,मंडल अध्यक्ष अमित जैन,किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत,सह कोषाध्यक्ष सौरव जैन,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे,मंडल उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजेंद्र यादव ,युवा नेता प्रभाकर सिंह बारांकला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।