अबकी बार 400 पार का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने 195 सीटों पर लोकसभा चुनावों के लिए टिकटों की घोषणा कर दी है। टिकट बांटने की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने अधिकतर प्रत्याशियों को दोबारा से टिकट दिया है तो कहीं-कहीं दिग्गज नेताओं के टिकट भी काट दिए गए हैं। मध्य प्रदेश लोकसभा की 29 सीटों की बात करें तो 29 सीटों में से 24 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है जो इस प्रकार है –
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- संध्या राय*
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फगन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनीता नगर सिंह चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उईके