भोपाल,
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 से 4 मार्च तक प्रदेश भर में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री हितानंद जी सीहोर विधानसभा के बूथ क्रमांक 211 अनुसूचित जाति बस्ती में घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया। लाभार्थी संपर्क अभियान के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए सभी लाभार्थियों से संपर्क करें।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे संवाद किया और उनके घर पर स्टीकर भी चिपकाए। साथ ही प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं और भाजपा सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी बांटे हैं। पत्रक बांटने के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से सभी लाभार्थी परिवारों को राम-राम भी कहा। हितग्राहियों से चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि 22 जनवरी को देश की आस्था के प्रतीक अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का एक ही मंत्र है सबका साथ और सबका विकास।
*हर व्यक्ति किसी न किसी योजना का लाभार्थी है*
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने लाभार्थियों से संवाद करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो-जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसमें कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे किसी भी योजना का लाभ न मिला हो, उन सभी लाभार्थियों से संपर्क करें और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलायी जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं की जानकारी दें। हर बूथ पर 370 से अधिक वोट बढ़ाने हैं, इसके लिए हर लाभार्थी से संपर्क करना है। लाभार्थियों को भी मालूम है कि भाजपा की सरकार क्या-क्या लाभ दे रही है। हमें उनसे संपर्क करने की जरूरत है।
इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, मण्डल अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, बूथ अध्यक्ष श्री हरिराम शाक्य उपस्थित रहे।