भिंड, जिला एंव सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में दिनांक 16-02-2024 को भिंड शहर के इटावा रोड एस ए एफ बटालियन के पास स्तिथ जॉन्थियम सेंट्रल अकेडमी स्कूल, जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री दिनेश कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश भिड एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त शिविर में उपस्थित न्यायाधीश महोदय द्वारा
विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को गरीबी उन्मूलन, मोटरयान अधिनियम एवं साइबर अपराधों के बारे में विद्यालय के छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। उक्त शिविर में साइबर अपराधों, मोबाईल स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप,, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में एवं नशा उन्मूलन के बारे, साइबर अपराधों, मोबाईल, स्मार्ट फोन ( व्हाट्सऐप, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में तथा नशा उन्मूलन के बारें में भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। बच्चों को साइबर अपराधों जैसे-हनी ट्रैप, ऑन लाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिंसिंग आदि के बारे में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाये। न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार ने छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइविंग करते वक्त हमें हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए एवं बिना लाईसेंस एवं बिना वाहन बीमा के वाहन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इसी क्रम में सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड द्वारा समझाया गया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उस पर शिकायत दर्ज कराई जा
सकती है। एवं उन्होंने बताया कि बच्चों को टेलीविजन और सोशल मीडिया प्लेटफ्राम पर नशीली उत्पादों से संबंधित दिखाये जाने वाले भ्रामक प्रचारों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति से संपर्क कर सकता है।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक पुष्पेन्द्र तिवारी, प्राचार्य राहुल तिवारी, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।