मध्य प्रदेश के भिंड की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने निर्वाचन आयोग में
शिकायत की है। इस शिकायत के संबंध में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, वीडियो के माध्यम से उन्होंने लहार विधानसभा में मत पत्रों के गायब होने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी
कर बताया कि लहार विधानसभा में बुजुर्ग, दिव्यांग और
सरकारी कर्मचारियों के मंत्र पत्र गायब कर दिए गए हैं।
हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अफसर का कहना
है निर्वाचन आयोग के नियामानुसार मतों को सुरक्षित
रखवाया गया है।