थाना उमरी में शांति समिति की बैठक संपन्न
भिंड पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्रीके निर्देशन पर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन
बैठक में थाना प्रभारी उमरी निरी.रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार निशीकांत जैन, उमरी सरपंच वीरेंद्र सिंह यादव,पत्रकार बंधु,राघवेंद्र सिंह,प्रदीप राजावत,धर्मेंद्र ओझा, इमाम अब्दुल हमीद व गणमान्य नागरिक व व्यापारी उपस्थित रहे ।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा उमरी में यातायात व बाजार व्यवस्था हेतु व्यापारियों से मांगा सहयोग
उपस्थित सभी नागरिकों को स्वयं का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया तथा 24 घंटे वैलिड कार्य के लिए उपस्थित रहने की बात कही
सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित किया व सीसीटीवी कैमरा के फायदे बताए।
जमीन संबंधी मामलों की शिकायत थाना उमरी के स्थान पर तहसील कार्यालय (राजस्व विभाग) में करने व राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था बनाने के लिए बल उपलब्ध कराने की बात कही।
तहसीलदार निशिकांत जैन ने भूमि संबंधी विवादो में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रकिया से अवगत कराया ।