बच्चों के संग बिखेरे योग के विविध रंग
किशोरी पब्लिक स्कूल ने गौरी पर मनाया योग दिवस
*भिण्ड।* समाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजसेवी और किशोरी वाटर क्लब के निर्देशक राधेगोपाल के निर्देशन में गौरी सरोवर स्थित किशोरी वाटर स्पोर्ट्स बोट क्लव पर बड़ी धूम धाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, जन सेवा मित्र जिला प्रभारी वेदांत, खेल विभाग से सुश्री ब्रजवाला यादव,राजीव यादव, समाजसेवी डॉ साकार तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी दानवीर दीक्षित, समाजसेवी संदीप मिश्रा,शिक्षक सोनपाल यादव,संजीव श्रीवास्तव,विजय यादव,अनमोल सहित स्पोर्ट क्लव शिक्षक सागर यादव, कु.मनासा पाल,निश्चल यादव,राधे श्याम यादव,शिखर दुबे ,साक्षी यादव,श्रेया यादव मौजूद रहे।
इस दौरान सूर्य नमस्कार के साथ विभिन्न योग आसन को कराया गया तथा योग एवं वाटर स्पोर्ट का समन्वय करते हुए अभ्यास कराए गए। इसके अलावा बच्चों को अनुशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा शपथ भी कराई गई। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ समाजसेवी दानवीर दीक्षित ने किया।