जल बचाओ और अपना कल बचाओ :- शिव प्रताप सिंह भदोरिया
भिंड, शासकीय आईटीआई महाविद्यालय भिंड के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान से बदनपुरा जनकल्याण युवा संगठन ने कैच द रेन जल संरक्षण पर संगोष्ठी एवं शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती को माल्यार्पण करते हुए अतिथियों ने की । कार्यक्रम का संचालन श्री राम बहादुर सिंह भदोरिया ने किया।। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शिव प्रताप सिंह भदोरिया , नेहरू युवा केंद्र युवा अधिकारी श्री आशुतोष साहू, जिला खेलकूद अधिकारी संजय सिंह सर, भिंड के जाने-माने कवि श्रेष्ठ श्री राम कुमार पांडे जी, भिंड के जाने-माने प्रोफेसर श्री इकबाल अली सर , सब इंस्पेक्टर श्री आदित्य मिश्रा जी, एनसीसी सूबेदार मेजर श्री सुधीर कुमार जी, कप्तान श्री ममता मैडम एवं वरिष्ठ एनसीसी अधिकारी श्री राकेश सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री अंकित दुबे , एनसीसी कैडेट श्री प्रिंस चौहान, एनसीसी कैडेट श्री सौरभ भदोरिया, छात्र श्री प्रियांशु यादव आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री शिव प्रताप सिंह भदोरिया जी ने कहा के हम जैसा नजरिया रखते हैं दुनिया हमें वैसी दिखाई देती और हमें अपना नजरिया सदैव अच्छा रखना चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए, अगर आज हम प्राकृतिक चीजों का हनन कर देंगे तो हमारे भविष्य की आने वाली पीढ़ी को हम क्या दे पाएंगे इसी प्राकृतिक चीजों में सबसे महत्वपूर्ण चीज है जल और हमें सदैव जल का संरक्षण करना चाहिए।। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर जी ने कहा की हमें सिर्फ कार्यक्रमों में उपस्थिति और शपथ ही लेना ही अनिवार्य नहीं है हमें अपने आप में खुद में बदलाव भी लाना पड़ेगा तभी हम भविष्य को संजीव कर रख पाएंगे ।। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि श्री राम कुमार पांडे जी ने मनोरंजक कहानियां और कविताओं के साथ लोगों को समझाइश दी।। नेहरू युवा केंद्र के युद्ध अधिकारी श्री आशुतोष साहू सर ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में बताया और नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्य को सभी के सामने रखा और सभी एनसीसी कैडेट्स और अन्य जनों को शपथ दिलाई कि हमें जल का संरक्षण करना चाहिए।। और अंत में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री अंकित दुबे जी ने सभी अतिथियों को एक पौधा भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हमारे लिए बुजुर्ग बड़े नहीं रहेंगे तो हमें भविष्य नहीं मिल पाए और एक सुंदर भविष्य के लिए हमें सभी के मार्गदर्शन की जरूरत है और कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रिंस चौहान सौरभ भदोरिया प्रियांशु यादव सिवान शर्मा अनामिका बुधौलिया कीर्ति तिवारी भारती और अन्य साथी उपस्थित रहे।।