कांग्रेस के झूठ को जनता के सामने उजागर करे विधि प्रकोष्ठ : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-मोदी सरकार के कानूनी सुधारों को जनता तक पहुंचाएं
भोपाल। कांग्रेस आज आप्रसांगिक हो चुकी है। वैचारिक धरातल पर शून्य हो चुकी कांग्रेस के नेता किसी भी तरह बस सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए वे झूठ-फरेब का सहारा लेने से भी हिचकते नहीं हैं। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में, हिमाचल प्रदेश के चुनाव में और हाल ही में कर्नाटक में हुए चुनाव में पूरे देश ने यह देखा है कि किसी तरह कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाकर, लोगों को बरगलाकर सरकार बनाना चाहती है। विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने विश्लेषण और तर्कों के माध्यम से कांग्रेस के इस झूठ को जनता के सामने उजागर करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधि प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
जनता के बीच भाजपा सरकार के पक्ष को प्रस्तुत करे प्रकोष्ठ
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई कानूनी सुधार हुए हैं। अनेक निरर्थक कानूनों को समाप्त कर दिया गया है, वहीं देश और समाज के हित में कई नए कानून बनाए गए हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इनके बारे में भ्रम फैलाते हैं। नागरिकता संशोधन कानून हो या तीन तलाक विरोधी कानून, विरोधी दलों ने किस तरह लोगों को गुमराह करके देश की कानून व्यवस्था को चोट पहुंचाने का काम किया था, यह किसी से छिपा नहीं है। निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को किस तरह कांग्रेस ने प्रभावित करने का प्रयास किया था? यह विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच इन कानूनों और सुधारों की सही व्याख्या करे। भाजपा सरकार के पक्ष को सही तरीके से तथ्यों और कानूनी आधारों के साथ जनता के बीच प्रस्तुत करे। चुनावों के दौरान जिस तरह से कानूनी अड़चनें विरोधी दलों के द्वारा डाली जाती हैं, उनके प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधि प्रकोष्ठ प्रदेश के चारों महानगरों में शिविर आयोजित कर अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करे तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए टोलियों का गठन करे।
सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ परोस रही कांग्रेस : हितानंद
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं के बीच लगातार झूठ परोसने का काम कर रही है। अधिवक्ताओं को उनके झूठ के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत अधिक से अधिक प्रकरण दर्ज कराकर कांग्रेस के झूठ को जनता के समक्ष उजागर करना है। उन्होंने अधिवक्ताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकोष्ठ के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मनोज द्विवेदी ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ की टीम हर मोर्चे पर तैयार है। लगभग 33 जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं, अन्य जिलों में भी शीघ्र होने जा रहे हैं। उन्होंने 15 जून तक प्रवास कर सभी जिलों में 5 एडवोकेट की टीम प्रत्येक विधानसभा के लिए नाम तय करने की बात कही। उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने एवं चर्चा का विषय बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ के श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री दिलीप अवस्थी, श्री रोशन कुर्मी, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री देवेंद्र यादव, श्री अजय पटेल, श्री विवेक शर्मा, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री विजय पांडे, श्री निमेष पाठक, श्री रवि पारे, श्री गणेश रावल, श्री राजेश शुक्ला, श्री नीरज ठाकुर, श्री मलखान सिंह, श्री हेमंत द्विवेदी, श्री अमन गर्ग, श्री लखपत सेन, श्रीमती हिमांगी अरोरा एवं श्री सुरेंद्र राजपूत उपस्थित थे।