जयंती चल समारोह को सफल बनाने के लिए शामिल हुए सभी लोगों एवं पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त
भिण्ड, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में शहर में पहली बार आयोजित भव्य चल समारोह की अद्भुत आभामण्डित एवं सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा(स.) के सम्भागीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल भारद्वाज ने सभी जनता जनार्दन एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
राहुल भारद्वाज ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने कभी दासता स्वीकार नहीं की और अंतिम सांस तक मुगलों से टक्कर लेते रहे, उनके परम् शौर्य का लोहा बादशाह अकबर भी मानता था,ताउम्र अकबर महाराणा के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
भारद्वाज ने कहा कि महाराणा ने घास की रोटी खाई, जंगलों में रहकर लगातार गोरिल्ला युद्ध करते रहे लेकिन अपने स्वाभिमान को गिरने नहीं दिया, ये उनका ही प्रताप था जो आज भी हम हल्दीघाटी के युद्ध को बड़े ही स्वाभिमान से अपनी संतति को सुनाते हैं, एक ऐसी गाथा जो युगों युगों तक युहीं लोगों के जेहन पर राज करती रहेगी, महाराणा प्रताप का शौर्य कालांतर में कभी भी मिटाए नहीं मिट सकता।
राहुल भारद्वाज ने कहा कि आज चम्बल भूमि भिण्ड में जो आयोजन हुआ वो बेहद उम्दा, ओजस्वी एवं अद्भुत रहा, उन्होंने पुलिस प्रशासन की सुद्रण व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, सीएसपी भिण्ड, सिटी एवं देहात पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर भरत चौधरी,अमर सिंह भदौरिया,डॉ शैलेन्द्र परिहार, दीपक भदौरिया किशुपुरा, राहुल भदौरिया, रक्षपाल सिंह,टंटी राजावत, राहुल कुशवाह, अवधेश भदौरिया, दीपक भदौरिया बिजौरा, मोहित तोमर, मनोज भदौरिया डोंगरपुरा, राहुल भदौरिया उदोतपुरा आदि सहित हज़ारों लोग शामिल हुए।