जीवन में कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं – उमेश सिंह भदोरिया
भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष उमेश सिंह भदोरिया गुड्डू जम्होरा एवं उनके छोटे भाई दुर्गेश सिंह भदोरिया ने ग्राम पंचायत जम्होरा में दारा बाल्मिक की बेटियों का कन्यादान किया एब पीले हाथ कर शादी समारोह का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया वही गुड्डू जम्होरा ने कहा जिंदगी में एक बार कन्यादान करना बहुत जरूरी है मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली मानता हूं आज अपने गांव में धारा वाल्मीकि बेटियों का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और कहा आपका भाई आपका बेटा आपके सुख में ना आए लेकिन दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा इस मौके पर दुर्गेश भदोरिया,भानु भदोरिया,नीलेश बंटू भदोरिया, जीतू भदोरिया, विकास भदोरिया, संदीप भदोरिया ,कृष्णा पुरोहित आदि लोग मौजूद रहे।