थाना अमायन पुलिस द्वारा आरोपी को 12 बोर की अधिया मय राउण्ड के किया गिरफ्तार
भिंड जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.05.23 को अमायन पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक लडका शनिदेव मंदिर गहेली के पास ग्राम सिरसी रोड पर हथियार लिये बेचने की फिराक में खड़ा है ।
मुखविर की उक्त सूचना पर से मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर दविश दी गई तो एक लडका पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरबंदी कर पकडा एवं उसकी तलाशी ली गई तो उस पर
एक 12 बोर की अधिया व एक 12 बोर का कारतूस मिला जिससे उक्त हथियार रखने का लायसेंस चाहा गया जो उसने नही होना बताया एवं अपना नाम लाल सिंह पुत्र महादेव सिंह राजपूत उम्र 19 साल नि. ग्राम पिपरौली थाना अमायन का होना बताया ।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त 12 बोर की अधिया मय राउण्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार
किया गया जिसे दिनांक 04.05.23 को माननीय न्यायायलय मेहगांव पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका -: उनि सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन, कासउनि कमल सिंह परमार,
कार्य प्रआर1030 कमल सिंह परिहार, कार्य प्रआर0 270 कोमल सिंह राठौर, आर0 1140 राजकुमार
लोधी, आर0 111 राघवेन्द्र सिह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।