इंटक प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने किया गावों में जनसम्पर्क
कांग्रेस की योजनाओं को लोगों को बताया
आज इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शांति राजावत कुश्वाह भिन्ड विधानसभा 10 में ग्राम सालिंगपुरा ,राजा का पुरा गंगे सिंह का पुरा दबोह पंचायत में जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क कर शांति कुशवाह ने ग्रामीणों को कमलनाथ जी के द्वारा करी गई पाँच बड़ी सौगातो के बारे में बताया। गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे ,हर महिला को ₹1500 प्रति महीने देंगे, ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे।
शांति कुशवाह ने बताया कि कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
गाँव के लोग बिजली की समस्या से झुझ रहे हैं ,गाँव में डीपी नहीं है ,सड़क नहीं बनी है। श्रीमती कुशवाह जी ने कहा आपकी समस्या को लेकर मैं प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर आपकी समस्या का निराकरण करवाएंगे यह विश्वास दिलाते हैं।