डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला इटावा के कई गावों में समीर दोहरे ने किया बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भारतीय संविधान के निर्माता, अम्बेडकर जी 132 वीं जयंती मनाई गई
इटावा के बुद्ध विहार,आवास विकास कालोनी, कचहरी,नुमाइश मैदान, डा० अंबेडकर बौद्ध महाविद्यालय नगला खादर, बिरारी, रामनगर, नगरिया बुजुर्ग, अहकारपुरा,नगला टूटा,अहेरीपुर,महेवा,बकेवर, नगला फतेह, नगला सावत खां, मलेपुरा, लखना, लवेदी,भीम नगर, ककरैया,नगला छिद्दी आदि
जिला इटावा के कई गावों व कस्बों में बाबा साहब की मूर्ती पर समीर दोहरे ने किया माल्यार्पण तथा अनेक स्थानों पर फीता काटकर शोभा यात्राओं का शुभारंभ किया।
साथ ही संत रविदास धर्मशाला औरैया में भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों ने समीर दोहरे का जोरदार स्वागत कर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ शोभा यात्रा का कार्यक्रम किया,
हमारे सभी क्षेत्रवासी साथी बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस कड़कती धूप में शोभायात्रा में अपना अमूल्य समय बाबा साहब के जन्मदिवस पर दिया सबसे बड़ा साधुवाद दूंगा लवेदी गांव की महिलाओं को,बच्चियों को, जिन्होंने इतनी तेज धूप में भारी संख्या में आकर बाबा साहब की जयंती में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बाबा साहब ने हमारे ऊपर जो उपकार किए हैं उनका हमें कुछ कर्ज चुकाने के लिए बाबासाहेब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
बाबा साहब के जन्मदिवस की शोभायात्रा लवेदी में अभूतपूर्व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई इसमें सभी आयुवर्ग के लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर जितेन्द्र आजाद की रिपोर्ट