*पत्रकार को धमकी देना ग्राम प्रधान को पडा भारी*
*ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*पत्रकारों के एकजुट होने के बाद दबंग प्रधान के खिलाफ देवबंद थाने में मुकदमा हुआ दर्ज*
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा घोषित आंदोलन का निर्णय हुआ वापस*
खबर उत्तर प्रदेश के देवबंद से है जहां देवबंद के गांव हाशिमपुरा के दबंग प्रधान द्वारा मीडिया जगत के खिलाफ अमर्यादित शब्दों व भाषा का ऑडियो वायरल होने के बाद जनपद सहारनपुर के पत्रकार आक्रोशित थे और एकजुट होने लगे थे।ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के मान सम्मान के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की थी।सोमवार से जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन की घोषणा भी की गई थी। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दबंग प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही को तमाम सबूतों के साथ देवबन्द के पत्रकारो ने थाना देवबन्द में तहरीर भी दी थी।पत्रकारों के चौतरफा बढ़ते दबाव को देखते हुए देवबंद पुलिस द्वारा दबंग प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसके बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा घोषित आंदोलन को भी वापस लेने की घोषणा संगठन के जिला अध्यक्ष द्वारा की गई है।