दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेहगांव पुलिस ने तत्परता से भिजवाया अस्पताल, बचाई जान
बीती रात थाना प्रभारी मेहगांव निरी रविन्द्र शर्मा को सूचना मिली की एक व्यक्ति मेहगांव रोड पर ग्राम धनौली के पास धनौली मोड़ पर गंभीर अवस्था में घायल होकर झाड़ियों में पड़ा है जिस पर थाना प्रभारी ने तत्परता से रात्रि गश्त में लगे सउनि अशोक तिवारी, आर गौरीशंकर, अवधेश गुर्जर,दिनेश मुदगल को घटना स्थल भिजवाया जो घायल को थाना मोबाइल से मेहगांव अस्पताल लेकर आए जहां *घायल सोनू पुत्र शिवनारायण निवासी ग्राम असवार* का ड्रॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला अस्पताल भिंड रेफर कर दिया गया ।
देखिए मेहगांव टी आई रविंद्र शर्मा ने इस मसले पर क्या कहा
रात्रि का समय व सुनसान स्थान होने से नही गई घायल पर किसी की नजर मेहगांव पुलिस ने दिखाई तत्परता तेजी से घटना पर पहुंच थाना मोबाइल से गोल्डन आवर में पहुंचाया अस्पताल ।
आम जनता से की अपील
आम जनता से थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा की अपील आप भी जब किसी को अपने आस पास घायल अवस्था में पड़ा देखे या एक्सीडेंट की घटना होते देखे तो तत्काल मेडिकल इमरजेंसी नंबर 108, व पुलिस सहायता नंबर 100 पर कॉल करे गोल्डन आवर (दुर्घटना के पश्चात का वह 01 घण्टा जिसमे घायल को सर्वाधिक प्राथमिक उपचार की आवश्यकता रहती है ) में घायल को भिजवावे अस्पताल और गुड सिमीरिटन स्कीम के तहत गवर्नमेंट आप को 5000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी आप से जबरदस्ती पुलिस पूछताछ भी नही की जाएगी ।