भिंड शहर के अतिप्राचीन बड़े हनुमान जी मंदिर पर संतों की गरिमामयी उपस्थिति में हिंदू नव संवत्सर मनाया गया
दरअसल बड़े हनुमान जी ट्रस्ट के सदस्यों एवं मंदिर से जुड़े भक्तों के द्वारा नव संवत्सर 2080 के उपलक्ष में अति रोड पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर खनेता धाम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 महेंद्र श्री सीता शरण दास जी महाराज एवं भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में धार्मिक जागरूकता पैदा करना एवं सामाजिक हित एवं धार्मिक व सांस्कृतिक विकास में मंदिरों की भूमिका पर पर चर्चा की गई। इसके अलावा मंदिर की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। सम्मान की श्रंखला में पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री डीपी शर्मा, शहर के वरिष्ठ पत्रकार जिनमें श्री अनिल शर्मा जी दैनिक स्वदेश, श्री प्रमोद भदोरिया चंबल की प्रगति, श्री राहुल तिवारी आपकी आवाज़, श्री गणेश भारद्वाज सहारा समय सहित अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के साथ किया गया।
बड़े हनुमान जी मंदिर से जुड़ी बातों पर प्रकाश डालते हुए मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट शैलेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि नवादा बाग का यह बड़े हनुमान जी का मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना होकर अति प्राचीन है और मंदिर ट्रस्ट के द्वारा विगत 22 वर्षों से मंदिर की व्यवस्थाओं को चलाया जा रहा है। इन 22 वर्षों में मंदिर व्यवस्थाओं के साथ-साथ कई सामाजिक गतिविधियां भी ट्रस्ट के द्वारा चलाई गई हैं फिर चाहे वह कोरोना काल में समाज सेवा हो या फिर भिंड विकास संघर्ष समिति द्वारा अटेर रोड सहित नवादा बाग के विकास की बात हो मंदिर ट्रस्ट ने हमेशा समाज हित में आगे आकर काम किया है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी महाराज खनेता धाम ने कहा कि वर्तमान का समय स्वर्ण युग के समान है पूरे देश में धार्मिक जागरूकता फैल रही है देश में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी जैसे नेताओं की वजह से अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है और जिस बड़े हनुमान जी मंदिर में विगत 22 वर्षों से राम कथा चल रही है वहां भी भव्य मंदिर बनेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 महंत श्री सीताशरण दास जी महाराज ने कहा कि कलयुग में हनुमान जी महाराज की शक्ति अपरंपार है जो व्यक्ति हनुमान जी महाराज की सेवा करता है उसे जीवन में कभी भी कोई कष्ट नहीं हो सकता। और जहां तक मंदिरों की बात है तो आज की युवा पीढ़ी को धर्म की ओर ले जाने में हमारी माताओं बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका है देखिए महाराज जी ने क्या कहा ?
वहीं मंच पर मौजूद भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि हालांकि यह धार्मिक और सामाजिक मंच है लेकिन हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और बिना नेताओं की चर्चा किए बगैर कोई भी मंच अधूरा ही रह जाता है देखिए विधायक संजीव सिंह ने क्या कहा ?
कुल मिलाकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफल रहा, कार्यक्रम के द्वारा धार्मिक रीतियों को पुनर्जीवित करने का एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी को सहभागी बनना चाहिए। और जहां तक सामाजिक पुनरुत्थान में मंदिरों की भूमिका की बात है तो निश्चित रूप से सभी मंदिर ट्रस्टों को एक पटल पर बैठकर इस पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए जिससे इनके द्वारा समाज को एक नई दिशा दी जा सके।