शूटिंग और वाटर स्पोर्ट के बाद अब चंबल का नाम रोशन हो रहा है घुड़सवारी में
चंबल के राजू भदोरिया ने घुड़सवारी एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
भिंड के चंबल के माटी के लाल, भिंड के पहले एकलव्य अवार्ड धारी घुड़सवार प्लेयर राजू भदोरिया ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर के मध्य प्रदेश के पहले ऐसे घुड़सवार होने का गौरव प्राप्त किया है, जिन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
राजू भदोरिया ने यह कीर्तिमान हाल में ही संपन्न हुई रैकिंग में चौथा स्थान प्राप्त करके बनाया ।राजू की इस कामयाबी के पीछे उनके प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ जी का विशेष योगदान है।
भिंड के मेहगांव तहसील से हरिपाल के पुरा पावई के रहने वाले राजू भदोरिया राजू भदोरिया की माता का नाम श्रीमती श्री कुसमा देवी और पिता का नाम सुजान सिंह है ।राजू सिंह को यह मुकाम उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ उनके मामा अरविंद परिहारऔर भिंड से राधे गोपाल यादव दिशा निर्देशन से संभव हुआ है।18 वर्ष की उम्र में यह कामयाबी असाधारण है उनकी इस कामयाबी पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खेल संचालक रवि गुप्ता भिंड में खेल और खिलाड़ी दोनों को प्रोत्साहित कर दिशा देने वाले राधे गोपाल यादव के साथ-साथ भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं भिंड खेल युवक कल्याण अधिकारी कमलेश खरपूसे क्रीड़ा भारती से प्रमोद गुप्ता हर्षद मिश्रा खेल प्रशिक्षक बृजबाला यादव जन अभियान परिषद से शिव प्रताप सिंह डॉक्टर योगेंद आलोक देपुरिया धर्मेंद्र कुशवाह कुलदीप कुशवाह गगन शर्मा साहित्य खेल प्रेमी ने बधाई दी है।