भिंड,
जिला स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के गेट से 200 मीटर दूरी पर ही अपनी गाड़ी को रुकवा दी। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर पैदल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पर्चा बनवाने वाली लाइन में खड़े होकर मरीजों और उनके स्वजन से बातचीत की।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर सबसे पहले ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने वाली लाइन में खड़े हुए। उन्होंने लाइन में खड़े मरीजों और उनके स्वजन से बातचीत की। साथ ही कम्प्यूटर आपरेटर से ओपीडी में मौजूद डाक्टर्स की उपस्थित को लेकर भी पूछताछ की। इसके बाद वह ओपीडी में पहुंच गए। ओपीडी में कलेक्टर के द्वारा जब डाक्टर्स के कक्ष का निरीक्षण किया जाने लगा तब जाकर जिला अस्पताल प्रबंधन की झक्की खुली और अधिकारियों को पता चला की ओपीडी में कलेक्टर आए हुए हैं। तब वह भागते भगाते उनके समक्ष हाजिरी लगाने पंहुच गये इसके साथ ड्यूटी से नदारद डॉक्टरों की भी जानकारी ली।
इसके बाद भिंड कलेक्टर ने ओपीडी में अनुपस्थित मिलने वाले डाक्टर्स की विधिवत सूची तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर, एक्स-रे कक्ष, लेबर रूम, आपरेशन थिएटर, आई वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। भिंड कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अपने औचक निरीक्षण के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो मैं सिर्फ ओपीडी में अनुपस्थित मिलने वाले डाक्टर्स को सिर्फ नोटिस ही दे रहा हूं, लेकिन अगर आगे भी इस तरह की तस्वीर सामने आई तो लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।