भोपाल,
खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से है, जहां एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है, आत्महत्या का यह मामला बड़ा ही अनोखा है जिसमें एक युवक ने आत्महत्या के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया।
दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद में स्थित जाटखेड़ी इलाके में एक युवक ने खुदकुशी करने के लिए अनोखा तरीका इस्तेमाल किया, मृतक ने पॉलीथीन से अपने सिर व मुंह को पूरी तरह से पैक किया था, इसके बाद उसने नाइट्रोजन सिलेंडर की ट्यूब अपने मुंह में दबाई तथा गैस छोड़ दी,मुंह व पॉलीथीन में अमोनिया गैस भरते ही युवक की दम घुटने के कारण मौत हो गई। दो दिन बाद युवक के एक साथी को जैसे ही घटना का मालूम चला उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है, एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया की 32 वर्षीय सिद्धार्थ खुराना लखनऊ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था यहां पर वह जाटखेड़ी इलाके की निरुपम रॉयल कैम्पस में किराए के मकान में रहता था वह ट्रांसपोर्ट पर काम करता था हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था काम ठीक से न चलने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था वह डिप्रेशन का इलाज करा रहा था।