भिण्ड /ओबीसी महासभा के कार्यकार्यणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यदुवंशी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपेश यादव के द्वारा 27 फ़रवरी से लगातार चम्बल सम्भाग एवं ग्वालियर सम्भाग में ओबीसी अधिकार यात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर आज यात्रा के साथ भिण्ड भी पहुंचे जिनका भिण्ड जिले में जगह जगह स्वागत किया गया राष्टीय अध्यक्ष ने कहा ओबीसी की जाति गत जन गड़ना कराई जाए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कराया जाए ओबीसी के युवाओं पर अपने हक अधिकार को लेकर आंदोलनों में झूठे मुकदमे लगाए गए हैं उन्हें वापस लिए जाए एसे कई मुद्दों को लेकर ओबीसी आधिकार यात्रा निकाली जा रही है ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा अगर हमारे ओबीसी की जो मागे है उनको पूरा नही किया गया तो ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश के बाद देश भर में आंदोलन करेगी।
यात्रा में ओबीसी महासभा एवं यदुवंशी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपेश यादव, ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कराना सुनील यादव सोनू यादव, संतोष, अजय कुमार, पंजाब सिंह, शहर सिंह किरार जैसे सैकड़ों लोग काफिले में थे।
स्वागत भिण्ड बस स्टेंड यादव ट्रेवल्स कल्लू यादव सुरेश यादव, यदुवंशी संघठन से अंशु यादव मनीष रविंद यादव सतेंद्र, सुमित बघेल दिनेश बघेल जीतू यादव एडवोकेट सर्वेश यादव रामनरेश यादव दिनेश यादव जैसे सेखाड़ो लोगो ने कई जगह भिण्ड से अटेर होते हुऐ फुप तक कई जगह स्वागत किया गया।