भिण्ड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत योजना के तहत कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास उद्घाटन राष्ट्र को समर्पण किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास किया। इसी योजना के तहत भिण्ड रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आधारशिला का शिलान्यास किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जोंथीअम सेंट्रल एकेडमी की छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहन प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत एवं भगवान श्री राम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
कलेक्टर, सांसद एवं विधायक सभी जन प्रतिनिधि द्वारा भारतीय रेलवे द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीयं,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। भाजपा सांसद श्रीमती संध्या राय के अधिक प्रयासों से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भिण्ड-दतिया दोनों स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल किया गया है ताकि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के साथ आगे बढ़े। जिसमें जिले के 300 करोड़ के विकास कार्यों को प्रधानमंत्री जिले के लिए विशेष सौगात दी।